भूख से मौत के मामले में सरकार लापरवाह : भाकपा

कोडरमा बाजार: राज्य में भूख से हो रही मौत के मामले में रघुवर सरकार लापरवाह है. झारखंड के सिमडेगा में 11 साल की बच्ची की भूख से मौत हो गयी. झरिया के भाल गढ्ढा तारा बगान में रिक्शा चालक बैजनाथ दास की भी मौत भूख से हो गयी. उक्त बातें भाकपा अंचल मंत्री प्रकाश रजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 12:44 PM
कोडरमा बाजार: राज्य में भूख से हो रही मौत के मामले में रघुवर सरकार लापरवाह है. झारखंड के सिमडेगा में 11 साल की बच्ची की भूख से मौत हो गयी. झरिया के भाल गढ्ढा तारा बगान में रिक्शा चालक बैजनाथ दास की भी मौत भूख से हो गयी.

उक्त बातें भाकपा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री रघुवर दास दलितों के घर में भोजन करने का ढोंग करते है. वहीं उमा देवी ने कहा कि सिमडेगा व धनबाद डीसी को बर्खास्त करने की जरूरत है.


खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय को भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. श्री रजक ने कहा कि कोडरमा प्रखंड में मची अंधेरगर्दी के खिलाफ संघर्ष को तेज किया जायेगा. पांच नवंबर को सम्मेलन में इसकी रणनीति तय की जायेगी. इस अवसर पर महेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, उमेश शर्मा, प्रदीप रजक, नारायण रजक, धानेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version