सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व कल से

कोडरमा बाजार: सूर्य उपासना का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जायेगा. बुधवार को खरना, गुरुवार को भगवान भाष्कर को जिले के विभिन्न छठ घाटों में पहला अघ्य दिया जायेगा. वहीं शुक्रवार को उदीयमान भगवान भाष्कर को दूसरा अर्घ्य देकर पर्व सम्पन्न होगा. छठ पूजा को लेकर जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 12:45 PM
कोडरमा बाजार: सूर्य उपासना का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जायेगा. बुधवार को खरना, गुरुवार को भगवान भाष्कर को जिले के विभिन्न छठ घाटों में पहला अघ्य दिया जायेगा. वहीं शुक्रवार को उदीयमान भगवान भाष्कर को दूसरा अर्घ्य देकर पर्व सम्पन्न होगा. छठ पूजा को लेकर जिले में चहल-पहल शुरू हो चुकी है. गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक चौराहों पर छठी मइया की गीतों ने संपूर्ण अभ्रकांचल को छठमय बना दिया है. दुर्गापूजा संपन्न होने बाद से ही ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. वहीं पूजा को लेकर दुकानें भी सज चुकीं हैं.
छठ घाटों की सफाई में जुटे लोग : जिला मुख्यालय के अलावे झुमरीतिलैया शहर तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों की साफ-सफाई में सामाजिक संगठन, विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी और नगर पंचायत व नगर पर्षद के कर्मी लग चुके हैं. नगर पंचायत क्षेत्र की बात की जाये तो यहां के राजा तालाब छठ घाट बरसोतियारबर छठ घाट, नयाडीह हेठटोला छठ घाट, बड़कीबागी के उगन छठ घाट व लोचनपुर छठ घाट में साफ-सफाई अंतिम चरण में है. वहीं चाराडीह स्थित छठ घाट की सफाई अभी शुरू नहीं हुई है. पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार से सफाई कार्य शुरू किया जायेगा. यहां पूजा कमेटी द्वारा भव्य तोरण द्वार बनाया जा रहा है. वहीं झुमरीतिलैया के कुछ छठ घाटों में साफ सफाई शुरू हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों की साफ सफाई स्थानीय लोगों और पूजा समितियों द्वारा की जा रही है.
छठ घाटों में होगी बैरिकेडिंग की व्यवस्था : एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि सोमवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारी विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया जायेगा. उसके बाद जरूरत वाले घाटों में बैरिकेडिंग और तैराकों की व्यवस्था की जायेगी.

नगर पंचायत युद्ध स्तर से कर रही है सफाई
नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने सफाई पर अनदेखी के आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनके द्वारा दुर्गापूजा के बाद से ही छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. क्षेत्र के सभी घाटों में पर्याप्त सफाई कर्मी लगा कर कार्य किया जा रहा है. इसके बाद भी कहीं कुछ कमी होगी तो उसे दूर कर लिया जायेगा. जिन सड़कों पर नाली का पानी बह रहा है उसे दुरुस्त किया जा रहा है. छठ के पूर्व छठ घाट जाने वाले सभी सड़कों को साफ और स्वच्छ कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई में जनसहयोग भी जरूरी है.
छठ घाट के मुख्य मार्ग में फैली है गंदगी
शहर के कुछ छठ घाट जानेवाली सड़क पर गंदगी फैली हुई है. नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पूजा के दिन श्रद्धालुओं को इसी रास्ते से गुजरना पड़ेगा. नगर पंचायत क्षेत्र के कोलटैक्स होते हुए राजा तालाब छठ घाट जानेवाली सड़क पर नाले का पानी बहने से सड़क पर गंदगी फैली हुई है. वहीं इसी घाट में सोनार पट्टी से जाने वाले सड़क के दोनों ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी हुई है, जिससे रास्ता काफी संकरा हो गया है. जलवाबाद हेठटोला होते हुए नयाडीह छठ घाट जाने वाले मुख्य मार्ग में रेलवे ओवरब्रिज के पास बड़ा सा नाला बन गया है, जिसमें नालियों का पानी जमा हो गया है.

नगर पंचायत पर लगा अनदेखी का आरोप
नगर पंचायत क्षेत्र के नयाडीह छठ घाट की सफाई में लगे स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा पर्याप्त सफाई कर्मी नहीं देने के कारण मजदूर लगा कर साफ-सफाई की जा रही है. बरसोतियबर छठ पूजा समिति के सुजीत सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के सफाई कर्मी ठीक से साफ-सफाई नहीं करते हैं. सुबह और दोपहर में एक-दो घंटे साफ करने से पूरे छठ घाट की सफाई समय पर नहीं होने की संभावना को देखते हुए मजबूर होकर स्थानीय मजदूरों से घाट की सफाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version