कोडरमा: उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की बैठक खेशकरी प्रक्षेत्र के अंबाडीह सामुदायिक भवन में महासंघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का दायित्व समाज के सभी वर्गों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण करना है.
संगठन को आगे बढ़ने में समाज के युवाओं व महिलाओं को पहल करने की जरूरत है. युवाओं व महिलाओं को आगे बढ़ कर समाज को नयी दिशा देने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी. क्षत्रिय आपसी भेद-भाव भूल कर प्रेम, एकता व भाईचारे के साथ रहे. खेशकरी प्रक्षेत्र के अध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का कार्य समाज के सभी वर्ग के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. इस दायित्व को पूरा करने के लिए क्षत्रिय युवा आगे आयें.
समाज के सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए पहल करनी होगी. केंद्रीय कमेटी सदस्य रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रियों को शिक्षा को बढ़ावा देते हुए नशाखोरी से बचना होगा. तभी उनकी आनेवाली पीढ़ी संस्कारवान होगी और स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकेगा.
इस अवसर पर खेशकरी प्रक्षेत्र की नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें खेशकरी, अंबाडीह व चंदनाडीह के लोगों को शामिल किया गया. कमेटी के अध्यक्ष भोला सिंह, सचिव नागेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व रामसेवक सिंह तथा उपसचिव नागेश्वर सिंह व अभिमन्यु सिंह को चुना गया. बैठक को नागेश्वर सिंह, दीपेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, नीलकंठ सिंह, सच्चिदानंद सिंह, प्रमोद सिंह, सकलदेव सिंह, महावीर सिंह, जयमंगल सिंह, कामदेव सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रभु सिंह, सुरेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, अनिल सिंह, रामसेवक सिंह, यमुना सिंह, दयानंद सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर पूर्व सरपंच नागेश्वर सिंह सहित खेशकरी, अंबाडीह, चंदनाडीह, जमडीहा, भरकट्टा, बागोडीह सहित अन्य गांवों के सैकड़ों क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद थे.