कोडरमा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर यादव को अपराधियों ने मारी गोली, आरोपी हिरासत में
चंदवारा-चौपारण के सीमावर्ती क्षेत्र ढाबथाम की घटना, मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे दो अपराधी एक की हुई पहचान, गंभीर रूप से घायल शंकर यादव रांची रेफर प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया (कोडरमा) कांग्रेस के कोडरमा जिला अध्यक्ष शंकर यादव को मंगलवार शाम करीब चार बजे अपराधियों ने गोली मार दी. घटना चंदवारा व चौपारण के सीमावर्ती क्षेत्र […]
चंदवारा-चौपारण के सीमावर्ती क्षेत्र ढाबथाम की घटना, मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे दो अपराधी
एक की हुई पहचान, गंभीर रूप से घायल शंकर यादव रांची रेफर
प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया (कोडरमा)
कांग्रेस के कोडरमा जिला अध्यक्ष शंकर यादव को मंगलवार शाम करीब चार बजे अपराधियों ने गोली मार दी. घटना चंदवारा व चौपारण के सीमावर्ती क्षेत्र ढाब थाम की है. हालांकि, घटनास्थल हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र में पड़ता है. घटना को काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने अंजाम दिया. एक अपराधी हल्का नकाब पहने हुए था.
गोली लगने से घायल शंकर यादव को तुरंत तिलैया के पार्वती क्लीनिक लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. कांग्रेस नेता को गोली लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर समर्थकों व अन्य दलों के नेताओं की भीड़ जमा हो गयी. राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी अस्पताल पहुंची व घायल से मुलाकात की.
जानकारी के अनुसार शंकर यादव रोजाना की तरह मंगलवार को अपनी स्कार्पियो पर सवार होकर चौपारण चंदवारा के सीमावर्ती क्षेत्र ढाब थाम में स्थित अपने पत्थर खदान में गये थे. साथ में स्कार्पियो चालक झुमरी निवासी कृष्णा यादव भी था. अस्पताल में दिये अपने बयान में चालक कृष्णा ने बताया कि हम पत्थर खदान पर पहुंचे ही थे. शंकर मोबाइल से बात कर रहे थे. इसी दौरान वहां एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक पहुंचे. इनमें से एक युवक ने आते ही शंकर के कमर पर पिस्टल सटा दी.
उन्होंने पीछे मुड़कर झिड़का तो उस उक्त पिस्टल गिर गया और मिस फायर हो गया. तुरंत ही अपराधी ने दूसरी पिस्तौल निकाली और सीधे शंकर को सीने पर गोली मार दी. चालक ने बीच बचाव किया तो पिस्तौल के बट से उसके सिर पर वार कर दिया. अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार हुए और फरार हो गये. पुलिस के समक्ष चालक ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को वे पहचानते हैं.
एक आरोपी की पहचान मुनेश यादव, पिता नाथो यादव, निवासी भटबिगहा चौपारण के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर चंदवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार, तिलैया थाना के एसआई नरेश रजक भी पहुंचे व मामले की जानकारी ली. बताया जाता है कि जिस युवक मुनेश यादव पर गोली मारने का आरोप लगा है उसका भी पत्थर खदान शंकर यादव के खदान के बगल में स्थित है. फिलहाल मुनेश का खदान बंद है. मामले को कई पहलू से जोड़ कर देखा जा रहा है.
घटनास्थल से एक खोखा व जिंदा कारतूस बरामद, आरोपी हिरासत में
इधर, घटना के बाद बरही, चौपारण व कोडरमा की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आरोपों में घिरे मुनेश यादव को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी किसी को भी हिरासत में लिये जाने के बात से इनकार कर रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया गया है. बरही डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. देर शाम घटनास्थल पर बरही डीएसपी के अलावा कोडरमा के डीएसपी कर्मपाल उरांव, चंदवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार, चौपारण थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास पहुंचे.