12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार विकास के वादे पर कायम : विधायक

जयनगर: विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में दो करोड 76 लाख रुपये की लागत से बननेवाली दो सड़कों का शिलान्यास किया. इसमें एक करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से टिटहिया पीडब्लूडी रोड से नावाडीह रोड तक तथा एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत […]

जयनगर: विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में दो करोड 76 लाख रुपये की लागत से बननेवाली दो सड़कों का शिलान्यास किया. इसमें एक करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से टिटहिया पीडब्लूडी रोड से नावाडीह रोड तक तथा एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से सतडीहा निवासी रामकृष्ण यादव के घर से चौक होते हुए बदडीहा तक सड़क बनायी जायेगी.

मौके पर विधायक ने कहा कि विपक्षी दल के लोग नाहक सरकार को बदनाम कर रहे है, जबकि केंद्र व राज्य की सरकार जनहित में सभी आवश्यक कदम उठा रही है. भाजपा सरकार विकास के अपने वादे पर कायम है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहले कभी इतना काम नहीं हुआ, जितना रघुवर सरकार के कार्यकाल में हो रहा है.


शिक्षा के विकास के लिए स्कूल, हाइस्कूल, डिग्री कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं. पूरे क्षेत्र में सड़क, सिंचाई व पेयजल की समस्या का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तिलोकरी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना, तिलैया डैम से करियावां होते हुए योगियाटिल्हा तक तिलैया नहर परियोजना को मंजूरी मिली है. इस दौरान ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हुए और आश्वासन दिया कि एक-एक कर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

खगराडीह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव व सतडीहा में अध्यक्षता अयूब खान ने की. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, महावीर यादव, डाॅ रामकृष्ण यादव, रामकिसुन यादव, पंसस महावीर यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप यादव, मुकेश यादव, शत्रुघ्न सिंह, द्वारिका पंडित, पूर्व मुखिया गणपत यादव, निरंजन यादव, विनोद दास, संवेदक महादेव यादव, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel