जयनगर : गरायडीह की टीम विजयी

जयनगर : प्रखंड के बिगहा खेल मैदान में जय बजरंग क्लब बिगहा द्वारा नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने किया. वहीं बचपन पब्लिक स्कूल चुटियारो के बच्चों ने स्वागत गान से अतिथियों का अभिनंदन किया. मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य पवन सिंह ने खिलाड़ियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2017 11:40 PM

जयनगर : प्रखंड के बिगहा खेल मैदान में जय बजरंग क्लब बिगहा द्वारा नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने किया. वहीं बचपन पब्लिक स्कूल चुटियारो के बच्चों ने स्वागत गान से अतिथियों का अभिनंदन किया.

मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य पवन सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि क्रिकेट में भी विकास की असीम संभावनाएं है. निर्मला देवी ने कहा कि खिलाड़ी अनुशासन में रहकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव ने आयोजकों को बधाई दी.

इस अवसर पर उप प्रमुख वीरेंद्र यादव व मुखिया लक्ष्मण यादव ने भी अपने विचार रखे. उद्घाटन मैच गरायडीह व जमकटी के बीच खेला गया. इसमें गरायडीह की टीम नौ रन से विजयी रही. दूसरा मैच बिसोडीह व चुटियारों के टीम के बीच खेला गया. इसमें चुटियारों की टीम दस विकेट से जीती. मैच के अंपायर वरुण गिरि व सचिन सिंह थे. वहीं थर्ड अंपायर महावीर यादव व कामेंटेटर प्रदीप गिरि थे.

मौके पर जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह आजसू नेता श्रीकांत यादव, उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, मंडल भाजपा अध्यक्ष सुधीर सिंह, कलिंद्र गिरि, सुधेश्वर गिरि, मो शमशुल, किशोर चौधरी, बालेश्वर सिंह, टुकन यादव, हरि शंकर गिरि, इमरान खान, बचपन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बहादुर कुमार, राजेंद्र सिंह, वरुण गिरि, सतीश सिंह, चंद्रदेव यादव, भुवनेश्वर यादव, सुभाष यादव, विनय गिरि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version