मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल आज
कोडरमा बाजार: कमल क्लब के तत्वावधान में स्थानीय बागीटांड स्टेडियम में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार झारखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है, ताकि गांव में […]
उन्होंने प्रतिभागियों से खेल भावना के तहत उम्दा खेल का प्रदर्शन करने की अपील की. वहीं कमल क्लब के पदाधिकारियों को शीघ्र ही क्लब का निबंधन करवाने को कहा. टूर्नामेंट में क्वार्टर मैच कोडरमा व सतगांवा, मरकच्चो व डोमचांच तथा जयनगर व चंदवारा के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूट के जरिये कोडरमा, डोमचांच व चंदवारा की टीम विजयी हुई.
विजयी टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें कोडरमा की टीम ने डोमचांच को पराजित किया. वहीं पेनाल्टी शूट के जरिये चंदवारा टीम ने डोमचांच को पराजित किया. मंगलवार को फाइनल मैच कोडरमा व चंदवारा की टीम के बीच खेला जायेगा. मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, कोडरमा बीडीओ मिथलेश चौधरी, प्रभारी खेल पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, कमल क्लब के जिला अध्यक्ष सुजीत मेहता, सचिव बिनोद साव, विजय यादव, निशांत रंजन, विक्की राणा, अजय राणा, भूषण मोदी, रामवचन यादव, कुणाल साव आदि मौजूद थे.