इससे पहले एक पक्ष की ओर से दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में महुंडरा करमा निवासी पप्पु कुमार यादव ने गत दिन गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप मो नाजिस, मो शहंशाह, तन्नू अंसारी, सरफराज सहित 20-25 लोगों पर लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के करमा निवासी मो नाजिस ने आवेदन देकर पप्पू कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार, पंकज साव व चार अन्य पर मारपीट करने, 19 हजार रुपये छिनतई करने का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि गत दिन करमा में दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये थे. मारपीट के बाद इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए एसडीओ प्रभात कु. बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर व अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे और मामले को शांत कराया था.
Advertisement
दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला, तीन गिरफ्तार
झुमरीतिलैया: थाना क्षेत्र के करमा में गत दिन छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट व व्याप्त तनाव के मामले में केस दर्ज हुआ है. थाना में दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज […]
झुमरीतिलैया: थाना क्षेत्र के करमा में गत दिन छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट व व्याप्त तनाव के मामले में केस दर्ज हुआ है. थाना में दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई का एक पक्ष के लोगों ने विरोध जताते हुए सोमवार दोपहर करीब 12 बजे रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. करीब आधा घंटा तक लोग सड़क जाम कर सूरज कुमार की गिरफ्तारी का विरोध करते रहे.
लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी दिखी. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पहले उन्होंने मारपीट को लेकर थाना में आवेदन दिया है, पर पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई शुरू में की. सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह व सीओ अशोक राम मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. पदाधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया. पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के मो शहंशाह ( छतरबर) व मो नाजिस को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं दूसरे पक्ष के सूरज कुमार को भी जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement