अलग-अलग हादसे में दो मरे, रोड जाम
कोडरमा बाजार: अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा के समीप सोमवार शाम ट्रक की चपेट में आने से सुभाष पासवान की मौत हो गयी. वह चेचाई गांव का रहनेवाला था. वहीं दूसरी ओर गरहाई बिरसा चौक के समीप ट्रैक्टर के धक्के से रोशन दास की मौत […]
कोडरमा बाजार: अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा के समीप सोमवार शाम ट्रक की चपेट में आने से सुभाष पासवान की मौत हो गयी. वह चेचाई गांव का रहनेवाला था. वहीं दूसरी ओर गरहाई बिरसा चौक के समीप ट्रैक्टर के धक्के से रोशन दास की मौत हो गयी. वह गरहाई का रहनेवाला था. रोशन ऑटो से नानी घर जा रहा था.
इसी क्रम में ट्रैक्टर और टेंपो में टक्कर हो गयी. वह टेंपो से गिर गया और ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ऑटो व ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गये. इधर, गरहाई में स्थानीय लोगों ने कोडरमा-जयनगर मार्ग को जाम कर दिया. थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह व सीओ अशोक राम ने मुआवजा व कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया.