हमले की बड़ी साजिश नाकाम, कोडरमा के जंगल में मिला विस्फोटकों का जखीरा
कोडरमा : झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिले में विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि इन विस्फोटकों की मदद से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी. विस्फोटकों का यह जखीरा डोमचांच के ढोढाकोला जंगल में बरामद हुआ है. विस्फोटकों में क्या-क्या चीजें हैं, […]
कोडरमा : झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिले में विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि इन विस्फोटकों की मदद से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी.
विस्फोटकों का यह जखीरा डोमचांच के ढोढाकोला जंगल में बरामद हुआ है. विस्फोटकों में क्या-क्या चीजें हैं, इसके बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि, बताया गया है कि जंगल में विस्फोटकों के जखीरे को छिपाकर रखा गया था.
दरअसल, उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस की टीम छापामारी करने पहुंची, तो विस्फोटकों का जखीरा देखकर दंग रह गयी. पुलिस की टीम ने विस्फोटकों को अपने कब्जे में ले लिया है.
जंगल से देशी शराब बननेकी मिनी फैक्टरी का भी उद्भेदन हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और कोडरमा पुलिस ने की छापेमारी, लेकिन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार न कर सकी. छापेमारी की सूचना किसी ने कारोबारियों को दे दी और सभी वहां से फरार हो गये.