रन फॉर यूनिटी में दौड़ा कोडरमा, शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने कहा आधुनिक भारत के निर्माता थे सरदार वल्लभ भाई पटेल

कोडरमा बाजार : राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह में स्थानीय जेजे काॅलेज से बागीटांड़ स्टेडियम तक आयोजित रन फॉर यूनिटी को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने रवाना किया. इस मौके पर डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी एसके झा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 12:43 PM
कोडरमा बाजार : राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह में स्थानीय जेजे काॅलेज से बागीटांड़ स्टेडियम तक आयोजित रन फॉर यूनिटी को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने रवाना किया. इस मौके पर डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी एसके झा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के लोग, पार्टी कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे, पुलिस के जवान आदि शामिल थे.

दौड़ बागीटांड़ स्टेडियम में पंहुच कर संपन्न हुआ. यहां शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के निर्माता थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में न्यौछावर कर दिया. प्रत्येक वर्ष 31 अक्तूबर को उनकी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाती है. मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर हम सभी को उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को राष्ट्रीय एकता व स्वच्छता की शपथ दिलायी. मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, अपर समाहर्ता प्रवीण गागराई, एसडीओ प्रभात बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, डीपीआरओ रवींद्र सिंह, कमलेंद्र सिन्हा, बीडीओ मिथलेश चौधरी, चंद्रजीत खलखो, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रमुख जयप्रकाश राम, संजीव समीर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, गोपाल गुतुल, बसंत यादव, अजय पांडेय, राजा सिंह, चंद्रशेखर जोशी, हरेंद्र सिंह, देवनारायण मोदी, राजेश सिंह, बैजनाथ यादव, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.

भाजपा की ओर से तिलैया में दौड़ का आयोजन
कोडरमा़ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को भाजपा जिला ईकाई ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन झुमरीतिलैया में किया. कार्यक्रम के संयोजक डाॅ नरेश पंडित की अगुवाई में आयोजित दौड़ कोडरमा स्टेशन के पास स्थित काली मंदिर से शुरू हुई. यहां से सभी महाराणा प्रताप चौक तक गये. काली मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने सभी को एकता की शपथ दिलायी. बाद में उन्होंने रन फॉर यूनिटी को रवाना किया. काली मंदिर से दौड़ शुरू होकर झंडा चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचा. शिक्षा मंत्री के साथ ही अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता केसरिया टोपी पहन पट्टा लेकर दौड़ में शामिल हुए. मौके पर जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिह, प्रकाश राम, रामनाथ सिंह, अशोक आर्या, सुरेश यादव, नितेश चंद्रवंशी, बासुदेव शर्मा, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, चंद्रशेखर जोशी, विजय राम, अनुप जोशी, नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी, कोडरमा नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, मरकच्चो मंडल अध्यक्ष विजय यादव, डोमचांच मंडल अध्यक्ष विनय मोदी, शिवलाल सिंह, संजीव समीर, नरेंद्र सिंह, अजय पांडेय, जूही दास गुप्ता, सुनीती सेठ, लीना देवी, मीना साव, अजय झा, माहुरी समाज के अध्यक्ष सतीश भदानी, विशाल भदानी, रतनलाल, महावीर मोदी, राजा यादव आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संयोजक डाॅ नरेश पंडित ने सभी के प्रति आभार जताया.

Next Article

Exit mobile version