जयनगर: केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार केटीपीएस डीवीसी द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को तमाय पंचायत भवन में सतर्कता जागरूकता ग्रामसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजलेंस अधिकारी निशांत पिलानिया व संचालन सीएसआर हेड हरीश चंद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन के हर मोड़ पर सतर्कता व जागरूकता जरूरी है, तभी हम सफल इंसान हो सकते है.
जनता अपने अधिकारों को समझे तथा ग्रामसभा व योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी रखे. ग्रामसभा के लिए सतर्कता व जागरूकता जरूरी है. अब गांव की सरकार स्वयं योजनाएं तय करती है. गांव के विकास का फैसला आपको लेना है.
जब लोकसभा व विधानसभा का सत्र चलाने में करोड़ों रुपये खर्च होते है, तो ग्रामसभा के आयोजन में बजट का प्रावधान क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि ग्रामसभा के आयोजन का खर्च सरकार को उठाना चाहिए. वहीं एचआर के सिनियर एडिशनल डायरेक्टर पी रामा दास ने कहा कि कार्य क्षेत्र हो या गृह क्षेत्र हर व्यक्ति को सतर्कता बरतनी चाहिए. वहीं एचआर के एडिशनल डायरेक्टर डीसी पांडेय ने लोगों से हर क्षेत्र में सफल रहने की अपील की. कार्यक्रम को मुखिया लक्ष्मण यादव, पूर्व मुखिया मो सतार, उप मुखिया प्रतिनिध शमशुल ने भी संबोधित किया. मौके पर डीवीसी के बिरसा मुर्मू, विजय कुजूर, नरेश साव, उप मुखिया साजिदा खातुन, वार्ड सदस्य किशोर चौधरी, पार्वती देवी, सुनीता देवी, सुधेश्वर गिरि, देवनारायण साव, समाजसेवी कौलेश्वर सिंह, अनवर अंसारी, हदीश अंसारी, मुजाहिद अंसारी, रोजगार सेवक ठाकुर विक्रम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन निशांत पिलानिया ने किया.