मरकच्चो पुलिस की कार्रवाई. बोलेरो पर लदी थी आठ पेटी शराब, बोलेरो जब्त, दो गिरफ्तार
मरकच्चो: जिले में अवैध शराब की बरामदगी लगातार हो रही है. थाना पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब लदी एक बोलेरो जब्त किया. इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त बोलेरो पर आठ पेटी अंग्रेजी शराब लदी थी. जानकारी के अनुसार एसपी सुरेंद्र कुमार झा के […]
जब्त बोलेरो पर आठ पेटी अंग्रेजी शराब लदी थी. जानकारी के अनुसार एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर मरकच्चो पुलिस बुधवार की रात कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर राधा पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान गिरिडीह की ओर से आ रहा बोलेरो (जेएच-01एएन-3937) को रोक कर जांच की गयी.
जांच में बोलेरो से आठ पेटी अंग्रेजी शराब की बोतल मिली. पुलिस ने मौके पर से बोलेरो चालक दिलीप यादव निवासी ग्राम- उदालो, थाना- जयनगर व बोलेरो में सवार एक अन्य युवक पंकज वर्णवाल निवासी- सतडीहा, थाना- जयनगर को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार की रात लगभग आठ बजे राधा पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान बोलेरो में सवार युवक शराब के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये. पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया.