मांगों को लेकर शुरू किया आंदोलन, पारा शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर शिक्षण कार्य किया
सिमरिया: स्थायीकरण व 10 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया. पारा शिक्षक काला बिल्ला लगा कर स्कूल पहुंचे तथा पठन-पाठन कार्य किया. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष फणीश्वर यादव ने बताया कि राज्य सरकार पारा […]
सिमरिया: स्थायीकरण व 10 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया. पारा शिक्षक काला बिल्ला लगा कर स्कूल पहुंचे तथा पठन-पाठन कार्य किया.
झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष फणीश्वर यादव ने बताया कि राज्य सरकार पारा शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है.
एक साल पहले सरकार ने स्थायीकरण व मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, लेकिन अबतक सरकार ने उक्त मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया. सरकार झारखंड का 17वां स्थापना दिवस मना रही है. दूसरी ओर शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे हैं. प्रखंड के 356 पारा शिक्षक काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. सभी पारा शिक्षकों ने छह से 15 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर विद्यालय में कार्य करने की बात कही है.