लावारिस बच्ची को मिली ममता की छांव

कोडरमा: बाल कल्याण समिति कोडरमा द्वारा दो दिन पूर्व मिली बच्ची को विशेष दतक ग्रहण संस्था को सौंपा गया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनोज दांगी ने कहा कि बच्चों का उचित संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. उल्लेखनीय है कि गत दिन चार नवंबर को सदर अस्पताल कोडरमा में ब्लड बैंक के पीछे एक नवजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 12:55 PM
कोडरमा: बाल कल्याण समिति कोडरमा द्वारा दो दिन पूर्व मिली बच्ची को विशेष दतक ग्रहण संस्था को सौंपा गया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनोज दांगी ने कहा कि बच्चों का उचित संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. उल्लेखनीय है कि गत दिन चार नवंबर को सदर अस्पताल कोडरमा में ब्लड बैंक के पीछे एक नवजात शिशु बोरा में लिपटी हुई मिली थी.

इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष को डाॅ भारती ने फोन पर दिया था. अध्यक्ष ने तत्काल बच्चे को अपने संरक्षण में लेते हुए चाइल्ड लाइन व सिविल सर्जन कोडरमा को आदेश किया था कि जब तक बच्ची की उचित व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक उचित इलाज व संरक्षण दोनों संस्था संयुक्त रूप से करेंगे. समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार दांगी, सदस्य सतेंद्र नारायण सिंह, राजकुमार सिन्हा च अर्चना ज्वाला ने विशेष दतक ग्रहण संस्था हजारीबाग को बच्ची सौंपी. अध्यक्ष ने विशेष दतक ग्रहण संस्था को आदेश दिया है कि बच्ची की अद्यतन स्थिति से हर 15 दिन में समिति को अवगत करायें. समिति ने बच्ची की इतने समय तक देखभाल करनेवाली सरिता देवी को अपने कार्यालय में सम्मानित किया.

साथ ही विधिवत रूप से बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी. इसमें चाइल्ड लाइन की सदस्य नूतन कुमारी, ज्योति कुमारी, तुलसी साव समन्वयक का सराहनीय योगदान रहा. डाॅ भारती व सदर अस्पताल परिवार की और से भी विशेष चिकित्सा उपलब्ध कराते हुए बच्ची को कुपोषण उपचार केंद्र में रखा. मौके पर लीगल प्रोवेशन पदाधिकारी दिनेश पाल, गणेश सहानी, अशिष डे सहित कई महिला पुरुष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version