दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

डोमचांच : थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में शुक्रवार सुबह रास्ता के विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में संदीप कुमार राम, सूरज कुमार, राजकिशोर राम, कमला देवी व जगदीश राम शामिल हैं. संदीप कुमार राम को सबसे ज्यादा चोट लगी है. सभी घायलों का इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 12:06 AM

डोमचांच : थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में शुक्रवार सुबह रास्ता के विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में संदीप कुमार राम, सूरज कुमार, राजकिशोर राम, कमला देवी व जगदीश राम शामिल हैं. संदीप कुमार राम को सबसे ज्यादा चोट लगी है.

सभी घायलों का इलाज डोमचांच रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से डोमचांच थाना में अलग-अलग केस दर्ज कराया गया है. एक पक्ष के राज किशोर राम द्वारा दिये गये आवेदन में कहा है कि सुबह किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी.

इसी दौरान गणेश राम अपने घर के सदस्यों सुरेश राम, राजेश कुमार राम, दीपक कुमार राम, विशाल कुमार राम, सोनी कुमारी, सकुल देवी, सीमा देवी, जगदीश राम व अंजू देवी के साथ मिल कर तलवार, भाला व पत्थर से हमला कर संदीप कुमार राम, सूरज कुमार, राज किशोर राम, भोलू कुमार, कमला देवी को घायल कर दिया. इधर, दूसरे पक्ष की ओर से भी थाना में आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version