14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : चलते ऑटो से गिरी मां और 4 साल की बच्ची, मां की मौत, बच्ची घायल

बरकट्ठा : बरकट्ठा गंगपाचो मार्ग के बीच हुई सड़क हादसे में मां की मौत हो गयी. जबकी उनकी पुत्री घायल हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर बरवां नदी के समीप टेपों नंबर JH02AK 6914 पर सवार महिला के गिरने से हुई. हादसे में ग्राम कलहाबाद निवासी फुलवा देवी (35 वर्ष), पति विनोद प्रसाद की मौके […]

बरकट्ठा : बरकट्ठा गंगपाचो मार्ग के बीच हुई सड़क हादसे में मां की मौत हो गयी. जबकी उनकी पुत्री घायल हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर बरवां नदी के समीप टेपों नंबर JH02AK 6914 पर सवार महिला के गिरने से हुई. हादसे में ग्राम कलहाबाद निवासी फुलवा देवी (35 वर्ष), पति विनोद प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकी गोद में बैठी उनकी पुत्री अंशू कुमारी 4 वर्ष घायल हो गयी.

बच्‍ची का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा में चल रहा है. मृतक फुलवा देवी अपनी दूसरी पुत्री अन्नु कुमारी 6 वर्ष का बरकट्ठा में इलाज कराकर अपने घर वापस लौट रही थी. इस बीच टेपों के गड्ढे में चले जाने से वह नीचे गिर गयी और उसका माथा पत्थर से टकरा गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने टेपों को बरकट्ठा थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस मृतक का शव जप्त कर पोस्ट मार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. मृतक के तीन पुत्रियां हैं जिसकी देखरेख वह स्वयं करती थी. जिसके निधन से तीनों बच्ची अनाथ हो गयी है. फुलवा का पति विनोद प्रसाद काफी दिनों पहले परिवार को छोड़ कर कहीं चला गया है. घटना के बाद बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें