ट्रक लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार किये गये

कोडरमा बाजार: कोडरमा पुलिस ने नौवामाइल घाटी में 19 नवंबर की रात हथियार के बल पर चालक को बंधक बना ट्रक (जेएच02 एएफ-2666) लूटने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनोडीह निवासी आशीष कुमार मेहता व दीपक कुमार मेहता को गिरफ्तार किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 1:03 PM
कोडरमा बाजार: कोडरमा पुलिस ने नौवामाइल घाटी में 19 नवंबर की रात हथियार के बल पर चालक को बंधक बना ट्रक (जेएच02 एएफ-2666) लूटने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनोडीह निवासी आशीष कुमार मेहता व दीपक कुमार मेहता को गिरफ्तार किया है. साथ ही 19,500 रुपये तथा लूटकांड में प्रयुक्त सेंट्रो कार (डब्ल्यूबी02डब्लू -5146) को आशीष के घर से बरामद किया है.

बताते चले कि घटना की रात नौवामाइल घाटी के समीप पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर बिहार से कोडरमा की ओर जा रहे उक्त ट्रक को ओवरटेक कर चालक को कब्जे में ले लिया था. इसके बाद चालक को बंधक बना ट्रक को गिरिडीह जिला ले गये. इस दौरान अपराधियों ने ट्रक चालक को गिरिडीह के जमुआ जंगल के समीप उतार दिया था. इस मामले में ट्रक चालक रामगढ़ निवासी रियाज खान द्वारा 20 नवंबर को कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. गुरुवार को थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर विभिन्न स्तरों से छानबीन और अनुसंधान किया जा
रहा था.

अनुसंधान के क्रम में लूटकांड में प्रयुक्त कार का सुराग मिला. कार मसनोडीह टांड़ निवासी आशीष कुमार मेहता के घर के पास से बरामद की गयी. शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए, पूरे घटनाक्रम की जानकारी दिया. आशीष की निशानदेही पर दीपक कुमार मेहता की गिरफ्तारी हुई.

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को सात-आठ लोगों ने अंजाम दिया है, जिसमें लूटकांड में पांच लोग शामिल थे. अन्य चोरी का ट्रक खरीदने वाले थे. ट्रक लूटने के बाद अपराधियों ने कोडरमा के एक होटल से चोरी का ट्रक खरीदनेवाले को ट्रक में बैठा कर जमुआ पहुंचे. वहां ट्रक चालक को उतार कर ट्रक समेत फरार हो गये. ट्रक को तीन लाख में बेचा जाना था. डील के मुताबिक अपराधियों को 40 हजार रुपये मिले थे, जिसमें से 20 हजार आशीष और 20 हजार दीपक को मिला था. आशीष के पास से 19,500 की बरामदगी हो गयी है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधी लोकल हैं, जिनकी पहचान हो चुकी है. शीघ्र ही ट्रक को बरामद कर लिया जायेगा. साथ ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version