कोडरमा : बारात से वापस लौट रही बस पलटी, 30 घायल

कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त घाटी में स्टार बस BR27 0259 पलटने से बस में सवार करीब 30 लोग घायल हो गए ।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक ध्वजाधारी धाम में शादी समारोह से उक्त सभी लोग बस में सवार होकर बिहार राज्य के बिहार शरीफ मौरा तालाब वापस लौट रहे, घाटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 7:59 PM

कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त घाटी में स्टार बस BR27 0259 पलटने से बस में सवार करीब 30 लोग घायल हो गए ।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक ध्वजाधारी धाम में शादी समारोह से उक्त सभी लोग बस में सवार होकर बिहार राज्य के बिहार शरीफ मौरा तालाब वापस लौट रहे, घाटी में बस चालक नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण उक्त बस पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह घटनास्थल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये.

घायलों में बिहार शरीफ मौरा तालाब के बसन्त सिंह, उत्तम कुमार, रेणु देवी, मारिया देवी, राजा सिंह, गोलू कुमार, रवि कुमार, रणवीर कुमार, नीलम देवी, आर्यन कुमार, रणजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, सपना कुमारी, गीता देवी रणजीत सिंह, सुमन कुमार, श्रद्धा देवी, चुन्नी देवी, नन्द लाल सिंह, अकाशा देवी, गिरजा देवी, राधा देवी, चांदनी देवी आदि के नाम शामिल है . घायलों में बच्चे ,बड़े और बुजुर्ग शामिल है. चिकित्सकों के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version