कोडरमा : शहर के तिलैया पब्लिक स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. 7 साल की यूकेजी की मासूम छात्रा के साथ विद्यालय के 67 वर्षीय प्रिंसिपल सह इंग्लिश टीचर ने दुर्व्यवहार किया. घटना के वक्त छात्रा ने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने पहले कुछ पैसे देने का लालच देकर व बाद में धमकी देकर चुप करा दिया. बाद में पीड़िता स्कूल से घर पहुंची तो अपनी मां को आपबीती बतायी.
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल एस जेवियर, पिता ए सेल्वाराज, हाउस न 83/5 बोस पुकर मार्ग झील गार्डन कोलकाता निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तिलैया थाना में पीड़िता के परिजन के आवेदन पर कांड संख्या 338/17 पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के दर्ज किया गया है. घटना 29 नवंबर की है, परिजन शुक्रवार को थाने पहुंचे और इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
पीड़ित छात्रा के अनुसार आरोपी टीचर पहले उसे स्कूल के क्लास रूम से बाथरूम में ले गया. वहां कोई नहीं था, पहले आरोपी ने कपड़े उतारे और फिर छात्रा के कपड़े उतारने शुरू कर दिये. शोर मचाने का प्रयास किया तो चुप करा दिया. इसके बाद गलत हरकत की. छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी घर जाने पर अपनी मां को दी. इसके बाद परिजन पहले स्कूल व बाद में थाने पहुंचे.