एड्स की जानकारी दूर रहे बीमारी
कोडरमा बाजार : एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में कई कार्यक्रम हुए. सदर अस्पताल द्वारा एड्स की जानकारी व बचाव के लिए रैली का आयोजन किया गया. सीएस डॉ बीपी चौरसिया, जिला आरसीएस पदाधिकारी डाॅ एबी प्रसाद व डीपीएम समरेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर अस्पताल परिसर से रैली […]
कोडरमा बाजार : एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में कई कार्यक्रम हुए. सदर अस्पताल द्वारा एड्स की जानकारी व बचाव के लिए रैली का आयोजन किया गया. सीएस डॉ बीपी चौरसिया, जिला आरसीएस पदाधिकारी डाॅ एबी प्रसाद व डीपीएम समरेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर अस्पताल परिसर से रैली को रवाना किया.
रैली विभिन्न मार्गाें से होते हुए समाहरणालय परिसर तक गयी. रैली में एड्स की जानकारी दूर रहे बीमारी, जानकारी ही बचाव है आदि नारे लगाये जा रहे थे. इसके उपरांत सदर अस्पताल के सभागार में एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सीएस डाॅ बीपी चौरसिया व काउंसलर सुनीता कुमारी ने एचआइवी से संबंधित जानकारी दी. इस अवसर पर डाू रंजन कुमार, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ आरजेपी सिंह, अविनाश आनंद, रूपलाल गोप, प्रकाश कुमार रवि, अय्याज अहमद, थियोदर सुरीन, चंदन कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद थे.
एड्स पीड़ितों के साथ भेदभाव न करें : सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा कि एड्स पीड़ितों के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं किया जाना चाहिए.
एड्स पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए वे सभी अधिकार प्राप्त हैं, जो आम लोगों को प्राप्त है. एड्स मरीजों को दवा से ज्यादा प्रेम व सहानुभूति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है. सीएस डाॅ बीपी चौरसिया ने कहा कि एड्स पीड़ितों को हर संभव सहायता के लिए सदर अस्पताल में स्थायी रूप से एड्स कंट्रोल सोसाइटी की व्यवस्था की गयी है, जहां उन्हें जागरूक करने की सारी व्यवस्था की गयी है. रिटेनर अधिवक्ता धीरज जोशी ने कहा कि एड्स खतरनाक जरूर है, परंतु पूर्ण रूप से लाइलाज नहीं है.
रिटेनर अधिवक्ता कुमार रोशन ने कहा कि प्राधिकार एड्स पीड़ितों की हर प्रकार सहायता करने को कृत संकल्पित है. मौके पर डाॅ रंजन कुमार, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ एबी प्रसाद, डाॅ आरजेपी सिंह, सिस्टर ब्रेटो, न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.