कोडरमा स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हंगामा, उप- स्टेशन प्रबंधक के दफ्तर समेत RPF पोस्ट में तोड़फोड़
झुमरीतिलैया : कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर रविवार की देर रात आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों के हंगामे से रणक्षेत्र में तब्दील हो गए. देर रात करीब 9 बजे कोडरमा स्टेशन के तीन व चार नंबर प्लेटफार्म पर परीक्षार्थियों का हंगामा जारी था. यहां एक परीक्षार्थी के ट्रेन चढ़ने के दौरान घायल होने […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर रविवार की देर रात आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों के हंगामे से रणक्षेत्र में तब्दील हो गए. देर रात करीब 9 बजे कोडरमा स्टेशन के तीन व चार नंबर प्लेटफार्म पर परीक्षार्थियों का हंगामा जारी था. यहां एक परीक्षार्थी के ट्रेन चढ़ने के दौरान घायल होने के बाद उसकी मदद के लिए आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा आगे नहीं आने से आक्रोशित छात्रों ने आरपीएफ पोस्ट में जमकर तोड़फोड़ की.
पोस्ट के अंदर कुर्सी टेबल व गमले को तोड़-फोड़ कर इधर उधर फेंक दिया. यही नहीं उसके अंदर पड़े कुछ कुर्सी और टेबल को उठाकर कोलकाता – नई दिल्ली रेल लाइन के बीच में फेंक दिए जाने से उप व डाउन दोनों लाइन पर रेल परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गया है. बाद में भारी संख्या में जिला पुलिस बल ने पहुंच कर मोर्चा संभाला. जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे कोलकाता – जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई थी. इसी दौरान परीक्षार्थी ट्रेन में चढ़ने के लिए तैयार हुए. ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक परीक्षार्थी राजेश यादव गिर पड़ा और चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल भी हो गया, छात्रों का आरोप था कि छात्र के घायल होने के बाद उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए आरपीएफ व जीआरपी दोनों से मदद मांगी. इसके लिए गुहार लगाई पर कोई भी जवान आगे नहीं आया.