अवैध अभ्रक की खदान धंसने से एक की मौत
कोडरमा/नवादा : झारखंड सीमा पर स्थित बिहार के नवादा जिले के बरसोठ गांव के समीप अवैध रूप से संचालित अभ्रक खदान के अचानक धंस जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) कुमार आलोक ने बताया कि रजौली थानांतर्गत सबैया टांड़ पंचायत के बरसोठ गांव के समीप सुदूरवर्ती जंगली इलाके में […]
कोडरमा/नवादा : झारखंड सीमा पर स्थित बिहार के नवादा जिले के बरसोठ गांव के समीप अवैध रूप से संचालित अभ्रक खदान के अचानक धंस जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) कुमार आलोक ने बताया कि रजौली थानांतर्गत सबैया टांड़ पंचायत के बरसोठ गांव के समीप सुदूरवर्ती जंगली इलाके में अवैध रूप से संचालित अभ्रक खदान के अचानक धंस जाने से उसके संचालक महबूब आलम की दबकर मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.