कई पंचायतों में बंटी मेडिकेटेड मच्छरदानी
सतगावां. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के समलडीह पंचायत, टेहरो पंचायत के ग्राम नंदुडीह, खुट्टा पंचायत के गाजेडीह व कटैया पंचायत के भखरा में शिविर लगा कर मच्छरदानी का वितरण किया गया. मालूम हो कि मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सरकार द्वारा मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमोहन […]
सतगावां. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के समलडीह पंचायत, टेहरो पंचायत के ग्राम नंदुडीह, खुट्टा पंचायत के गाजेडीह व कटैया पंचायत के भखरा में शिविर लगा कर मच्छरदानी का वितरण किया गया. मालूम हो कि मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सरकार द्वारा मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमोहन ने रोग से बचाव के लिए मच्छरदानी लगा कर सोने की बात कही. वहीं जिप सदस्य भुनेश्वर राम ने कहा कि गरीब अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के परिवार के लोग पैसे के अभाव में मच्छरदानी नहीं खरीद पाते थे, इसलिए सरकार द्वारा मच्छरदानी दी जा रही है. प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव ने पंचायत समिति सदस्यों, मुखिया तथा सहिया को ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाहन करने को कहा गया.
इस अवसर पर प्रभारी डॉ चंद्रमोहन, सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, मुखिया मथुरा प्रसाद यादव, मुखिया शर्मिला देवी, उप प्रमुख ललिता देवी, पूर्व मुखिया नरेश यादव, राजेश यादव, पंचायत समिति सदस्य अजय चौधरी, इंद्रदेव यादव, एमपीडब्ल्यू शांति मंडल, एएनएम सुधा कुमारी, अमरेश कुमार, मिथिलेश यादव आदि उपस्थित थे.