कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सरकार को कोसा
कोडरमा बाजार: प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने किया. धरना में मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव बेबी देवी व प्रदेश द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक निर्मल कुमार […]
कोडरमा बाजार: प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने किया. धरना में मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव बेबी देवी व प्रदेश द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक निर्मल कुमार ओझा मौजूद थे. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार के कार्यकाल में विकास नहीं भ्रष्टाचार दिखायी दे रहा है, रोज नयी घोषणाएं हो रही है. मगर कोई काम नहीं हो रही है.
अंचल व प्रखंडों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अधिकारी जनता की नहीं सुनते. ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र दे देना चाहिए. जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. महिलाओं पर अत्याचार व शोषण हो रहा है, सरकारी योजनाओं मे लूट व भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.
प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि झारखंड ऐसा राज्य है जहां भोजन का अधिकार होने के बावजूद लोगों की मौत भूख से हो रही है. मानव तस्करी भी हो रही है. जिला उपाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि सरकार सीएनटी एक्ट के द्वारा गरीबों की जमीन औने पौने दाम पर पूंजीपतियों को दे रही है. धरना को गणेश प्रसाद स्वर्णकार, प्रभात कुमार राम, तुलसी मोदी, एनपी वर्णवाल, लखन पासवान, भागीरथ पासवान, विमल सरावगी, अभय कुमार वर्मा, सुबोध कुमार, केसरी देवी आदि ने संबोधित किया.
मौके पर फैयाज केशर, अमीर खान, मनोज शर्मा, अरविंद सेठ, ईश्वर आनंद, अनिल सिंह, मो फाहिम, सबाब अनवर, दिवाकर यादव, महबूब अलाम, मो असलम, महताब खान, तोहिद खान आदि ने संबोधित किया. धरना के बाद उपायुक्त कोडरमा को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.