हडाही को हरा लरियाडीह की टीम बनी चैंपियन
जयनगर. जय बजरंग क्लब बिगहा द्वारा आयोजित नॉक आउट क्रिकेट मैच का फाइनल मैच बुधवार को बिगहा खेल मैदान में खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक अमित कुमार यादव व अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर बचपन पब्लिक स्कूल चुटियारों के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मैच में टॉस जीत कर हडाही […]
मैच के अंपायर अरुण गिरि व सुभाष गिरि, कमेंट्रेटर राजेंद्र सिंह, स्कोरर आनंद गिरि थे. मौके पर पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सृजित होते है, मगर इसके लिए निरंतर अभ्यास व खेलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस जरूरत है उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की.
उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार भी खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए जरूरी कदम उठा रही है. वहीं जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. मगर हारने वाले टीम को घबराना नहीं चाहिए बल्कि और अधिक उत्साह से जीतने के लिए अगला मैच खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है मगर जीतना तो किसी एक को ही था. डोमचांच की जिप सदस्य शांति प्रिया ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. क्रिकेट आज गांव की गलियों में भी लोकप्रिय खेल बन गया है. कार्यक्रम को जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह आजसू नेता श्रीकांत यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, स्थानीय मुखिया लक्ष्मण यादव, ककरचोली की मुखिया अर्चना कुमारी, करियावां के मुखिया बाला लखेंद्र पासवान, उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों व आयोजन समिति की सराहना की. मैन ऑफ द सीरीज वरुण गिरि बिगहा तथा मैन ऑफ द मैच सुबोध कुमार को दिया गया. विजेता टीम को जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी व राजद महिला जिलाध्यक्ष शांति प्रिया, मुखिया अर्चना कुमारी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी दिया. उप विजेता टीम को श्रीकांत यादव, मुखिया लक्ष्मण यादव, बाला लखेंद्र पासवान आदि ने पुरस्कृत किया. मौके पर भाजपा महामंत्री पोखराज राणा, कमल क्लब सचिव विक्की राणा, पूर्व मुखिया मो. सतार, विजय यादव, कौलेश्वर सिंह, मितलाल साव, बलराम राणा, ठाकुर विक्रम सिंह, युगेश्वर यादव,सिद्धेश्वर गिरि, चंद्रदेव यादव, विनय गिरि, सतीश, बहादुर कुमार आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सचिव हरिशंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश यादव, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, सदस्य प्रदीप गिरि, तालो यादव, सुरेश पासवान, राजेश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.