अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
झुमरीतिलैया : कोडरमा जीआरपी व सीआइबी धनबाद की टीम ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग ट्रेनों में शराब तस्करी कर ले जाने का मामला पकड़ा. जीआरपी ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में गांवा गिरिडीह निवासी लालू मुसहर (पिता- रामदास मुसहर) व गया थाना कोतवाली […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा जीआरपी व सीआइबी धनबाद की टीम ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग ट्रेनों में शराब तस्करी कर ले जाने का मामला पकड़ा. जीआरपी ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में गांवा गिरिडीह निवासी लालू मुसहर (पिता- रामदास मुसहर) व गया थाना कोतवाली निवासी इंदल दास (पिता- रामदेव दास) शामिल है. जीआरपी प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस से अवैध तरीके से शराब बिहार ले जाया जा रहा है.
इसको लेकर एक टीम का गठन कर ट्रेन में जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान जीआरपी के युवराज महतो, मुकेश कुमार ने एक बोगी में 600 पीस देसी शराब का पाउच बरामद किया. मौके पर दो आरोपियों लालू व इंदल को गिरफ्तार किया गया. इधर, सीआइबी धनबाद की टीम ने देहरादून एक्सप्रेस में छापामारी कर 750 एमएल का 24 बोतल आॅफिसर च्वाइस बरामद किया. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि इस मामले को उत्पाद विभाग को सौंपा जा रहा है.