बीडीओ ने किया निरीक्षण, बंद था मध्याह्न भोजन
जयनगर. बीडीओ अमित कुमार ने मंगलवार को ग्राम पंचायत कटिया में नाली निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि यहां पंचायत मद की राशि से डीसी के निर्देशानुसार नाली का निर्माण कार्य स्वीकृत है, मगर वहां रह रहे कुछ लोगों के विरोध के कारण कई बार काम शुरू हुआ और कई बार बंद हो […]
जयनगर. बीडीओ अमित कुमार ने मंगलवार को ग्राम पंचायत कटिया में नाली निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि यहां पंचायत मद की राशि से डीसी के निर्देशानुसार नाली का निर्माण कार्य स्वीकृत है, मगर वहां रह रहे कुछ लोगों के विरोध के कारण कई बार काम शुरू हुआ और कई बार बंद हो गया. फिलहाल भी निर्माण कार्य बंद है.
इस संबंध में मुखिया हिंद किशोर राम ने जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन को लिखित आवेदन देकर उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा वहां नाली निर्माण कार्य शुरू कराने का आग्रह किया था, जिसके आलोक में बीडीओ श्री कुमार ने स्थल निरीक्षण किया तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि सरकार की जमीन है और इस पर सरकारी काम होना है, इसमें बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस मामले की पूरी बारीकी से जांच की जा रही है. इस दौरान उन्होंने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय करमाटांड का निरीक्षण किया. यहां शिक्षक दशरथ पंडित अनुपस्थित पाये गये और मध्याह्न भोजन बंद मिला. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग को लिखा जायेगा.
वहीं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बच्चों से कई सवाल पूछे तथा सेविका को निर्धारित समय पर केंद्र खोलने, बच्चों को पोषाहार देने आदि का निर्देश दिया. मौके पर घरौंजा मुखिया अजय यादव भी मौजूद थे. स्थल निरीक्षण के क्रम में कटिया मुखिया हिंद किशोर राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.