शराब के बड़े मामलों का होगा स्पीड ट्रायल

उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी, लोक अभियोजक बनाये गये नोडल पदाधिकारी कोडरमा बाजार : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में उत्पाद व पुलिस के बीच समन्वय को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी की गठन किया गया. इसमें पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 9:35 AM

उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी, लोक अभियोजक बनाये गये नोडल पदाधिकारी

कोडरमा बाजार : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में उत्पाद व पुलिस के बीच समन्वय को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी की गठन किया गया. इसमें पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक व लोक अभियोजक सदस्य होंगे.

बैठक के दौरान डीसी ने डीएसपी हेडक्वार्टर कर्मपाल उरांव व उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गौड़ को निर्देश दिया की जिले के आठ बड़े अवैध शराब के मामलों को चिह्नित कर उसकी जानकारी दें. इन आठ मामलों में स्पीड ट्रायल अदालत में चलाने का प्रयास करें, इसको लेकर पहल की जायेगी. डीसी ने कहा कि पुलिस व उत्पाद विभाग के बीच समन्वय में एसडीपीओ नोडल पदाधिकारी होंगे.

कहा कि अवैध शराब से संबंधित शिकायत एसडीपीओ को भी किया जा सकेगा. लोक अभियोजक विनोद प्रसाद उत्पाद संबंधित मामलों के नोडल पदाधिकरी होंगे. प्रत्येक माह इसकी समीक्षा बैठक होगी. बैठक मेंडीडीसी आदित्य कुमार आनंद व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version