देश के 4041 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण आज से शुरू

झुमरीतिलैया : देश के 4041 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण चार जनवरी 2018 से शुरू हो रहा है. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में झुमरीतिलैया नगर पर्षद को शामिल किया गया है. नगर पर्षद सर्वेक्षण में अच्छे रैंक हासिल करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. सर्वेक्षण को देखते हुए शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 9:35 AM
झुमरीतिलैया : देश के 4041 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण चार जनवरी 2018 से शुरू हो रहा है. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में झुमरीतिलैया नगर पर्षद को शामिल किया गया है.
नगर पर्षद सर्वेक्षण में अच्छे रैंक हासिल करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. सर्वेक्षण को देखते हुए शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए नगर पर्षद द्वारा कई कदम उठाए गये है.
शहर के सभी वार्डों में घूम-घूम कर डोर-टू-डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है. बाजारों में भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सुबह के अलावा शहर में रात्रि कालीन सफाई अभियान चलाया जा रहा है. वहीं एनरोइड एप के जरिये भी लोग आसपास पड़े कचरे की शिकायत कर रहे है, जिससे नगर पर्षद के कर्मचारियों द्वारा इसकी तत्काल सफाई की जा रही है. नगर पर्षद के द्वारा शहर में लगभग 120 छोटा सूखा व गीला कचरा डालने वाले कूड़ेदान लगाये गये है.
वहीं 30 बड़े कूड़ादान लगाये गये है. हालांकि लोग अभी भी डस्टबीन से बाहर कूड़ा-कचरा फेंक रहे है. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण को देखते हुए नगर पर्षद के लगभग 120 कर्मचारियों के साथ-साथ लगभग 10 पदाधिकारी लगे हुए है. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण को देखते हुए शहर को साफ रखने के लिए सात सदस्यों की चार नयी टीम बनायी गयी है.
जिसका काम है कि सफाई होने के बाद जो कचरा बच जाता है उसे एक साथ साफ करना. उन्होंने बताया कि शहर के गली-मुहल्लों व बाजारों में जहां गंदगी फैली रहती है, जहां लोग टॉयलेट करते है, उन सभी जगहों को साफ करके उसको घेर कर वहां पौधा लगा कर सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
शहर में सबसे अधिक कचरा जमा होनेवाले जगह को चिह्नित कर वहां सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. सिटी मैनेजर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने अपने प्रतिष्ठानों व घरों में कूड़ेदान का प्रयोग करें, कचरा कूड़ेदान में डालें. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) दिल्ली से टीम ओडीएफ निरीक्षण के लिए झुमरीतिलैया आयी थी. टीम द्वारा झुमरीतिलैया शहर को ओडीएफ खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version