ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत

पुत्र ने साजिश के तहत मारने का लगाया आरोप डोमचांच : थाना क्षेत्र के कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित डोमचांच दक्षिणी पंचायत भवन के पास गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 75 वर्षीय जगदीश सोनी (डोमचांच) के रूप में हुई. जगदीश सोनी रोजाना की तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 9:26 AM

पुत्र ने साजिश के तहत मारने का लगाया आरोप

डोमचांच : थाना क्षेत्र के कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित डोमचांच दक्षिणी पंचायत भवन के पास गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 75 वर्षीय जगदीश सोनी (डोमचांच) के रूप में हुई. जगदीश सोनी रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए निकले थे.

इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक के पुत्र ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए अन्य पर साजिश के तहत अपने पिता को मारने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों के अनुसार जगदीश सोनी रोज अपने घर से शहीद चौक बजरंग बली तक घुमने जाते थे. लौटते समय अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. इस संबध में मृतक के पुत्र विनोद कुमार सोनी ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरे पिता रोजाना की तरह हनुमान मंदिर शहीद चौक में दर्शन करने गये थे.

इसी दौरान सुबह 6:45 बजे सुलभ शौचालय के समीप पहुंचे, तो वहां खड़े 10 चक्का ट्रक के चालक ने मेरे पिता को देख वाहन को स्टार्ट किया और उनको कुचलते हुए भाग गया. मेरे पिता को मारने में रामलाल यादव व उनके साथियों की साजिश लगती है. रामलाल यादव व अन्य के साथ हम लोगों का जमीम विवाद का मुकदमा चल रहा है. पुलिस ने फिलहाल आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version