7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटनी में चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ

छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की हुई जांच महिला महाविद्यालय में एसएफआइ की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी का नामांकन रद्द कोडरमा बाजार : छात्र संघ चुनाव को लेकर जेजे कॉलेज व महिला महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर हुए नामांकन के बाद शुक्रवार को मार्खम कॉलेज हजारीबाग से आये पर्यवेक्षक डॉ गजेंद्र सिंह की […]

छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की हुई जांच
महिला महाविद्यालय में एसएफआइ की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी का नामांकन रद्द
कोडरमा बाजार : छात्र संघ चुनाव को लेकर जेजे कॉलेज व महिला महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर हुए नामांकन के बाद शुक्रवार को मार्खम कॉलेज हजारीबाग से आये पर्यवेक्षक डॉ गजेंद्र सिंह की उपस्थिति में दोनों कालेजों के उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों की जांच हुई. स्क्रूटनी में चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द किया गया. जेजे कॉलेज के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एकेडमिक बैक लगा होने के कारण उपाध्यक्ष पद के आजसू समर्थित उम्मीदवार सदानंद यादव का नामांकन रद्द किया गया.
वहीं ओवर एज के कारण सचिव पद के उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद घौश अली का भी नामांकन स्क्रूटनी समिति के द्वारा रद्द किया गया. महिला कॉलेज के विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों के जांच के दौरान एसएफआइ समर्थित अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रितु कुमारी व एक अन्य अध्यक्ष पद उम्मीदवार सीमा कुमारी का नामांकन रद्द किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य विमल कुमार मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के दोनों महिला उम्मीदवारों के एकेडमिक बैक लाग रहने के कारण उक्त निर्णय लिया गया. मौके पर डॉ जेपी सिंह, डॉ जेपी साह, डॉ मिथिलेश उपाध्याय आदि मौजूद थे.
महिला कॉलेज में अब अध्यक्ष पद के दो दावेदार
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद महिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव दिलचस्प हो गया है. यहां अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, परंतु दो का नामांकन रद्द हो जाने के बाद अब चुनाव मैदान में मात्र दो प्रत्याशी के बीच ही अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला होगा. इसमें आजसू समर्थित काजल कुमारी व एबीवीपी समर्थित वर्षा कुमारी के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें