विधानसभा में उठा जितेंद्र की मौत का मामला

कोडरमा. मरकच्चो थाना क्षेत्र के सोनेडीह ढेबवा में गत वर्ष 24 नवंबर को दूल्हा जितेंद्र कुमार वर्णवाल की संदिग्ध मौत का मामला गुरुवार को झारखंड विधानसभा में उठा. बगोदर से भाजपा के विधायक नागेंद्र महतो ने जितेंद्र की संदिग्ध मौत का मामला शून्य काल में उठाते हुए इसकी सीआइडी से जांच की मांग की. विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 12:55 AM
कोडरमा. मरकच्चो थाना क्षेत्र के सोनेडीह ढेबवा में गत वर्ष 24 नवंबर को दूल्हा जितेंद्र कुमार वर्णवाल की संदिग्ध मौत का मामला गुरुवार को झारखंड विधानसभा में उठा. बगोदर से भाजपा के विधायक नागेंद्र महतो ने जितेंद्र की संदिग्ध मौत का मामला शून्य काल में उठाते हुए इसकी सीआइडी से जांच की मांग की. विधायक ने कहा कि शादी के अगली सुबह ही दूल्हा जितेंद्र की मौत हो जाना संदेह पैदा करता है. इस मामले में आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पायी है. ऐसे में मामले की सीआइडी जांच करायी जानी चाहिए.
ज्ञात हो कि सोनेडीह ढेबवा में शादी के अगले दिन ही दूल्हा जितेंद्र का शव गांव के ही एक कुएं में बरामद हुआ था. उस समय परिजनों ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. हालांकि बाद में आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की बात आने पर मामले का पूरा खुलासा नहीं हो पाया था. इस मामले में पुलिस जांच भी किसी खास बिंदू पर नहीं पहुंच सकी है.

Next Article

Exit mobile version