लापता विवाहिता गया से बरामद
24 नवंबर से गायब हुई थी झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित मकान से पिछले नवंबर माह में लापता हुई विवाहिता गया से बरामद हो गयी है. पुलिस लापता सोनी वर्णवाल (पति पवन वर्णवाल) को गया से बरामद कर उसे लेकर गुरुवार शाम तिलैया थाना पहुंची. यहां उससे पूछताछ की […]
24 नवंबर से गायब हुई थी
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित मकान से पिछले नवंबर माह में लापता हुई विवाहिता गया से बरामद हो गयी है. पुलिस लापता सोनी वर्णवाल (पति पवन वर्णवाल) को गया से बरामद कर उसे लेकर गुरुवार शाम तिलैया थाना पहुंची. यहां उससे पूछताछ की जा रही है.
हालांकि, महिला अभी पूरी तरह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, पर परिजनों के अनुसार महिला का कहना था कि वह घर से अपने पति से हुए विवाद के बाद निकल गयी थी.
उसका इरादा आत्महत्या करने का था, पर कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. बाद में वह कहां कैसे रही यह पता नहीं. विवाहिता के इस बयान को पुलिस फिलहाल संदिग्ध मान रही है. महिला के पूरी तरह कुछ बताने की स्थिति में आने पर पुलिस आगे की पूछताछ करेगी.
थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर ने बताया कि महिला के गया स्थित सिविल लाइन थाना में होने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर एएसआइ एलबी प्रसाद व पुलिस टीम को गया भेजा गया, जहां से महिला को बरामद कर लाया गया. महिला को कुछ लोग गत दिन सिविल लाइन गया थाना में छोड़ गये थे. इसके बाद तिलैया पुलिस को सूचना दी गयी. ज्ञात हो कि महिला 26 नवंबर को अपने किराये के मकान से अचानक निकल गयी थी.
इसके बाद लापता होने पर उसके पति ने तिलैया थाना में सनहा दर्ज कराया था. काफी दिनों तक बरामदगी नहीं होने पर एसपी से मिल कर महिला के रिश्ते के एक भाई पर पति ने संदेह जताया था. यही नहीं कुछ दिन पूर्व महिला के मायके वाले भी एसपी शिवानी तिवारी से मिले थे. मायके वालों का आरोप था कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी को मार कर जमीन में गाड़ दिया है. इस शिकायत पर पुलिस ने पति के कमरे के आसपास व अन्य जगहों पर जांच की थी, पर कुछ नहीं मिला था. बढ़ते दबाव के बीच महिला संदिग्ध स्थिति में गया से बरामद हुई.