गला रेत कर कोर्ट के मुंशी की हत्या

खोजी कुत्ता भी सुराग ढूंढ़ने में रहा नाकाम तीन तारा निवासी अनु कु सिंह की हत्या के बाद पुलिस महकमा तेजी से कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड मंगवाया मगर खोजी कुत्ता घटनास्थल से विभिन्न खेतों के होते हुए कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर आकर रुक गया, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या को अंजाम देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 3:47 AM
खोजी कुत्ता भी सुराग
ढूंढ़ने में रहा नाकाम
तीन तारा निवासी अनु कु सिंह की हत्या के बाद पुलिस महकमा तेजी से कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड मंगवाया मगर खोजी कुत्ता घटनास्थल से विभिन्न खेतों के होते हुए कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर आकर रुक गया, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी इसी रास्ते से फरार हो गये.
शराब के अड्डे पर शाम को देखे गये थे अनु सिंह
मृतक के पिता हरि सिंह के मुताबिक बीते मंगलवार शाम लगभग साढ़े सात बजे तक उसका पुत्र बरसोतियाबर स्थित शराब दुकान के पास होटल में कुछ लोगों के साथ देखा गया था. वहां शराब पीने के बाद दो-तीन लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version