पत्रकार को पितृशोक
कोडरमा बाजार : प्रेस क्लब कोडरमा के संरक्षक सदस्य विकास कुमार के पिता श्याम देव मोदी का बुधवार की देर शाम निधन हो गया. 71 वर्षीय श्याम देव मोदी सरिया (जिला- गिरिडीह) के जाने-माने समाजसेवी व पीडीएस संचालक थे. वे पिछले कुछ वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित थे. उनके निधन की खबर से सरिया […]
कोडरमा बाजार : प्रेस क्लब कोडरमा के संरक्षक सदस्य विकास कुमार के पिता श्याम देव मोदी का बुधवार की देर शाम निधन हो गया. 71 वर्षीय श्याम देव मोदी सरिया (जिला- गिरिडीह) के जाने-माने समाजसेवी व पीडीएस संचालक थे. वे पिछले कुछ वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित थे.
उनके निधन की खबर से सरिया स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा. गुरुवार को स्थानीय मुक्तिधाम में बड़े पुत्र संतोष मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. शव यात्रा में सरिया के विभिन्न दलों के नेता, संगठन के लोग समेत गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. इधर, एक अन्य हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राजू खान की मां का बुधवार को निधन हो गया. पत्रकार चौक स्थित प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में दोनों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन कर शोक प्रकट किया गया.
शोक प्रकट करनेवालों में जगदीश सलूजा, संजीव समीर, अनूप सिन्हा, मनोज कुमार झुन्नू, विनोद विश्वकर्मा, कुमार रामेश्म, गौतम राणा, राजेश सिंह, किशोर प्रसाद यादव, मुन्ना सिंह, रंजीत बनर्जी, इंद्रदेव पांडेय, सुधीर सिंह, विजय शर्मा, साहिल भदानी, अजीत कुमार, राजेश कुमार यादव, आफताब आलम, अरुण कुमार, आशीष डे, मनोज सिंह, भोला शंकर, कुमार अमित, गजेंद्र सिन्हा, विश्वजीत कुंदन, रंजीत भारती, संतोष राणा, मनोज सोनी, विनोद मोदी समेत प्रेस क्लब के अन्य सदस्य शामिल है.