प्रशासन की सक्रियता : भूख हड़ताल समाप्त

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के निकट सोमवार से जयनगर स्वर्णकार मोहल्ला निवासी शिवशंकर स्वर्णकार व महेशमराय निवासी द्रौपदी देवी भूख हड़ताल पर बैठ गये. शिवशंकर स्वर्णकार पानी सप्लाइ कनेक्शन की मांग कर रहे थे. वहीं दौपदी देवी अपनी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने की मांग कर रहीं थीं. श्री स्वर्णकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 8:05 AM
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के निकट सोमवार से जयनगर स्वर्णकार मोहल्ला निवासी शिवशंकर स्वर्णकार व महेशमराय निवासी द्रौपदी देवी भूख हड़ताल पर बैठ गये. शिवशंकर स्वर्णकार पानी सप्लाइ कनेक्शन की मांग कर रहे थे. वहीं दौपदी देवी अपनी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने की मांग कर रहीं थीं. श्री स्वर्णकार के भूख हड़ताल पर बैठते ही प्रशासन सक्रिय हो गया.
सीओ बालेश्वर राम ने श्री स्वर्णकार काे पानी कनेक्शन दिला कर भूख हड़ताल समाप्त कराया. इधर, महेशमराय निवासी द्रौंपदी देवी को सीओ बालेश्वर राम, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह व केदार यादव ने समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी. बाद में माले नेता राजकुमार पासवान, इब्राहीम अंसारी, मुन्ना यादव, विजय पासवान, राजेंद्र यादव, शंभु वर्मा की मौजूदगी में सीओ बालेश्वर राम द्वारा आश्वासन देने पर द्रौपदी देवी ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी. सीओ बालेश्वर राम ने बताया कि मंगलवार को स्थल पर जाकर काम शुरू कराया जायेगा. अगर किसी के द्वारा विरोध किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version