कुष्ठ रोग का इलाज संभव
बिरहोर बस्ती के लोगों के बीच वस्त्र व बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण झुमरीतिलैया : लायंस क्लब झुमरीतिलैया द्वारा विश्व कुष्ठ दिवस पर लोकाई स्थित बिरहोर बस्ती में कुष्ठ रोग की जांच व पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लायन डॉ सुजीत राज के साथ लायन अध्यक्ष सुजीत अंबष्ठ व लायन गजेंद्र व […]
बिरहोर बस्ती के लोगों के बीच वस्त्र व बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण
झुमरीतिलैया : लायंस क्लब झुमरीतिलैया द्वारा विश्व कुष्ठ दिवस पर लोकाई स्थित बिरहोर बस्ती में कुष्ठ रोग की जांच व पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लायन डॉ सुजीत राज के साथ लायन अध्यक्ष सुजीत अंबष्ठ व लायन गजेंद्र व लायन निशांत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.
मौके पर बिरहोर बस्ती के लोगों के बीच वस्त्र का वितरण व बच्चों के बीच बिस्कुट वितरित किया गया. मौके पर डॉ सुजीत राज ने बताया कि कुष्ठ की पहचान कैसे की जाये व इस रोग की चिकित्सा के लिए सरकार की तरफ से क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं. कुष्ठ रोग का इलाज संभव है व यह कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है. मौके पर कुष्ठ जागरूकता हेतु झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्रपत्र भी बांटी गयी.
इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मियों व चिकित्सकों ने कुष्ठ उन्मूलन की शपथ ली. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार, सतीश कुमार, चंद्रभूषण कुमार सिन्हा, आलोक कुमार सिन्हा, राजेश कुमार राय, अनुज कुमार जायसवाल, चंदन कुमार, कुलदीप पासवान, जयनारायण मिस्त्री, रंजीता तरवे, पप्पू कुमार यादव, मो सल्लाउद्वीन, सुशांति लकड़ा समेत कई लोग मौजूद थे.
मरकच्चो : कुष्ठ निवारण पखवारा 30 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा. पखवारा के प्रथम दिन मंगलवार को मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इसमें मुख्य रूप से प्रमुख सावित्री देवी, बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, मध्य पंचायत मरकच्चो मुखिया अशोक कुमार उपस्थित थे. बैठक में कुष्ठ रोग निवारण को लेकर प्रखंड में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों व ग्रामसभा के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है. इसलिए इस अभियान का नाम स्पर्श जागरूकता अभियान रखा गया है.
मौके पर सतीश वर्णवाल, आजाद कुमार, अर्जुन यादव, पप्पू कुमार, इंद्रदेव पांडेय, एएनएम संजुला कुंमारी, जीएनएम रुणा रानी, विभा कुमारी, विनोद दास, देवानंद दास, प्रतिमा कुमारी, शीला कुमारी, नरेश चौधरी, धर्मेंद्र राम, मिथिलेश प्रसाद उपस्थित थे.