स्वतंत्रता सेनानियों की याद में मौन रख दी श्रद्धांजलि
स्कूली बच्चों ने भी मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि कोडरमा बाजार : मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में अपनी जान देनेवाले स्वतंत्रता सेनानियों की याद में समाहरणालय परिसर में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में अधिकारियों ने मंगलवार सुबह 11 बजे दो मिनट के […]
स्कूली बच्चों ने भी मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
कोडरमा बाजार : मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में अपनी जान देनेवाले स्वतंत्रता सेनानियों की याद में समाहरणालय परिसर में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में अधिकारियों ने मंगलवार सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीपीओ शाहिद अहमद, डीपीआरओ रवींद्र सिंह, डीएसओ नरेश रजक, डीडब्लूओ राजेश कुमार साहू के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इधर, डीपीएस किड्स में भारत के स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में अपने बलिदान देनेवाले शहीदों की याद में स्कूली बच्चों ने मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
मौके पर विद्यालय के निदेशक संतोष सिंह, सुस्मिता, मुमताज, शबाना, अंशिका, काजल, सोनी, स्वाती, सुधा, फौजिया आदि शिक्षिका मौजूद थे. आदर्श मवि में प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी.