24 घंटे के अंदर योगदान का निर्देश
कोडरमा बाजार : पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने 34 एएसआइ का तबादला करते हुए 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापित स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया है. इसमें एएसआइ दुर्गा हेसा को जयनगर थाना से कोडरमा थाना, अशोक कुमार सिंह को चंदवारा से कोडरमा ,अशोक कुमार झा को जयनगर से कोडरमा, नंद किशोर प्रसाद को पुलिस केंद्र से कोडरमा ,अखिलेश कुमार सिंह, हेमंत भगत और सुरेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र से तिलैया, प्रताप सिंह बोयपाई को मरकच्चो से तिलैया डैम ओपी, कपिलमुनि राम को कोडरमा से चंदवारा, चंद्र मोहन पांडेय को तिलैया डैम ओपी से तिलैया ,सिप्रियानुस तिर्की को ढाब से चंदवारा , उपेंद्र कुमार यादव को सतगांवा से चंदवारा, संजय प्रकाश कुल्लू को पुलिस केंद्र से चंदवारा,
मोहन राम को कोडरमा से जयनगर, तुरन टोपनो को तिलैया से कटिया पिकेट जयनगर ,सुधीर सिंह को तिलैया से जयनगर, बैधनाथ प्रसाद को पुलिस केंद्र से जयनगर, उमेश प्रसाद को पुलिस केंद्र से बांझेडीह प्लांट, शिव जी सिंह को चंदवारा से तिलैया डैम ओपी ,रामस्वरूप यादव को तिलैया से डोमचांच , प्रेम कुमार पांडेय को तिलैया से डोमचांच जालसन तिग्गा को चंदवारा से डोमचांच, लालेंद्र कुमार सिंह को तिलैया से नवलशाही , हेमलाल यादव को पुलिस केंद्र से नवलशाही, रंथु राम को कोडरमा से मरकच्चो, धनेश्वर सिंह को पुलिस केंद्र से मरकच्चो ,गणेश कुमार सिंह को तिलैया से ढाब, हरिश्चंद्र लागुरी को तिलैया से सतगांवा, लक्ष्मण गोप को बांझेडीह से एससी/एसटी थाना, शिवचरण हेम्ब्रम को कटिया पिकेट से नगर नियंत्रण कक्ष ,अवध बिहारी सिंह को पुलिस केंद्र से नगर नियन्त्रण कक्ष ,नारायण तुबिद को नवलशाही से पुलिस केंद्र जबकि रामाशीष प्रसाद को चंदवारा थाना से पुलिस केंद्र स्थानांतरित किया गया.