कोडरमा बाजार : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने गुरुवार को पेश हुए बजट को आम भारतीयों का बजट बताते हुए कहा कि यह भारत के सपने को साकार करेगा. इस बजट में गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, व्यापारियों और मध्यमवर्गीय का ध्यान रखा गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली का धन्यवाद भी दिया. बजट में पेश की गयी योजनाओं से देश में रोजगार की अपार संभावनाएं बनेंगी. रेल, मेट्रो, हाइवे-आइवे, पोर्ट-एयर पोर्ट, पावर ग्रिड-गैस ग्रिड, भारतमाला-सागरमाला, डिजिटल इंडिया से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बजट में काफी बल दिया गया है. आधुनिक भारत के सपने को साकार करने के लिए सामान्य लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए और विकास को स्थायित्व देने के लिए यह बजट ऐतिहासिक सिद्ध होगा.
बजट का स्वागत किया : आम बजट का स्वागत करते हुए विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर ने कहा कि देशभर में 24 नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना से लोगों को इलाज में सुविधा तो बढ़ेगी ही युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई में भी आसानी होगी. देश की सभी बड़ी पंचायतों में लगभग डेढ़ लाख हेल्थ वेलनेश सेंटर की स्थापना करने का फैसला प्रशंसनीय है. इससे गांव में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और सुलभ होंगी. बजट में प्रस्तुत की गयी नयी योजना ‘आयुष्मान भारत’ गरीबों को इस बड़ी चिंता से मुक्त करेगी.
