डोमचांच : डोमचांच उत्तरी पंचायत कालीमंडा निवासी पवन सिंह व मधुबन पंचायत के भेलवाटांड़ निवासी रामकिशुन राणा की मौत राजधनवार(गिरिडीह) के अलगदेसी गांव में संचालित मैगजीन हाउस में हुए विस्फोट में हो गयी थी.
घटना को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने मृतक के परिवार के यहां पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. वहीं मृतक के परिजन को तत्काल 10 हजार रुपये का आर्थिक सहायता तथा अति शीघ्र विधवा पेंशन का लाभ दिलाने का निर्देश बीडीओ नारायण राम को दिया. वहीं नावाडीह पंचायत निवासी मनोज कुमार मेहता, जिनकी मृत्यु गिरिडीह जिला के खदान में ट्रक गिरने से हो गयी थी, उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस अवसर पर समाजसेवी उमेश वर्मा, रोशन सिन्हा, मुकेश रजक, मंडल युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार, मुखिया हरिशंकर प्रसाद, युगल किशोर मेहता, शैलेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सूरज सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.