कोडरमा बाजार : उपायुक्त सभागार में डीसी संजीव कुमार बेसरा द्वारा जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान आठ आवेदन प्राप्त हुए. घाघडीह के ग्रामीणों ने जनता दरबार में आवेदन देकर सरकारी भवन में पुस्तकालय भवन, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय पर कमलानाथ दास उर्फ कैलाश दास यादव द्वारा 10 वर्षों से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कब्जा मुक्त कराने का आग्रह किया.
वहीं प्रयाग ठाकुर ग्राम ढुबाडीह मरकच्चो ने अपनी जमीन के दाखिल-खारिज हेतु आवेदन दिया है. प्रयाग हजाम ने भी ढुबाडीह मरकच्चो ने दाखिल-खारिज करने हेतु आवेदन दिया. वहीं जानकी ने अंत्योदय योजना के लाभ हेतु आवेदन दिया है. जयनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बाराडीह में गंगावों नाला पर पुल निर्माण में एक स्पेन का निर्माण पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है, जबकि दो स्पेन का निर्माण कराया जाना था.
ग्रामीणों ने आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने व निर्माण कार्य में गुणवता के साथ कार्य कराने का आग्रह किया है. चंन्रिका देवी (धंधरी) ने अपनी जमीन का दाखिल-खारिज कराने हेतु कार्रवाई करने का आग्रह किया है. वहीं लक्ष्मी देवी (दुरोडीह डोमचांच) ने सहायिका के चयन में योग्यता एवं अनुभव को अनदेखी करने एवं अनियमितता बरतने को लेकर आवेदन दिया है. आंगनबाड़ी केंद्र कोड नंबर 163 में सहायिका पद पर बसंती देवी (सरोनिया पो. मसनोडीह डोमचांच) का चयन सर्वसम्मति से किया गया था.
वह 28 अप्रैल 2017 से कार्य कर रहीं हैं. बसंती देवी ने आवेदन देकर नियुक्ति पत्र दिलाने का आग्रह किया है. उपायुक्त ने कहा कि संबंधित समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक निर्णय लिया जायेगा व संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु भेजा जायेगा.