थाना प्रभारी को विदाई दी गयी

मरकच्चो : नवलशाही थाना परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर नये थाना प्रभारी शाहिद रजा का स्वागत व तत्कालीन थाना प्रभारी शिव बालक प्रसाद यादव को विदाई दी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने तत्कालीन थाना प्रभारी श्री यादव के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि नये थाना प्रभारी से भी थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 12:27 AM
मरकच्चो : नवलशाही थाना परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर नये थाना प्रभारी शाहिद रजा का स्वागत व तत्कालीन थाना प्रभारी शिव बालक प्रसाद यादव को विदाई दी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने तत्कालीन थाना प्रभारी श्री यादव के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि नये थाना प्रभारी से भी थाना क्षेत्र की जनता को काफी अपेक्षाएं हैं.
थाना प्रभारी शाहिद रजा ने भी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था व भाईचारे का माहौल कायम रखते हुए क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाये रखने के वादे को दोहराया. मौके पर दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को बुके देकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर झाविमो जिला अध्यक्ष बेदु साव, केंद्रीय कमेटी सदस्य भीम साव, मरकच्चो उपप्रमुख शमसुल खान, सतीश मिर्धा, किशोर यादव, वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता कृष्णदेव यादव, रामधनी यादव, सुरेंद्र यादव, कमलेश शर्मा, रामेश्वर यादव, जाबीर खान, गल्लू खान, प्रमेश्वर यादव, सुभाष यादव, मुन्ना तुरी, सुरेश दास, हीरालाल यादव, सअनि नारायण तुबिद, देवब्रत सिंह, भूदेव राय, अनिल कुमार, सोबराती खान समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version