झुमरीतिलैया : कोडरमा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर शाम छेड़छाड़ का विरोध करने पर चार वर्दी धारी जवानों ने एक आर्मी जवान के साथ बुरी तरह मारपीट की. मारपीट में आर्मी का जवान घायल हो गया है. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर जीआरपी थाना में मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही थी. जानकारी के अनुसार लखनऊ में आर्मी में तैनात शख्स अपनी पत्नी व एक बच्ची के साथ इचाक से लखनऊ जाने के लिए कोडरमा स्टेशन पहुंचा था.
परिवार के साथ आर्मी का जवान कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर इंतजार कर रहा था. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद चार वर्दी वाले जवानों ने आर्मी जवान की पत्नी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी.महिला पर अभद्र कमेंट के साथ इशारा करना शुरू कर दिया. आर्मी जवान ने विरोध किया तो जवानों ने मारपीट शुरू कर दी. सभी मारपीट करते हुए जवान को काफी दूर घस्टिते ले गए औऱ फरार हो गए. घटना के बाद आर्मी जवान की पत्नी व बच्ची का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घायल जवान स्टेशन पर ही मौजूद है. जवान की ट्रेन भी छूट गई. घटना की जानकारी जवान के परिजनों को भी दे दी गई है. परिजन ईचाक से कोडरमा पहुंच रहे हैं.