मुख्यमंत्री की अपील, कम उम्र में नहीं करें बेटी की शादी
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि बेटी की शादी कम उम्र में नहीं करें. बेटियों को पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाएं. आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. राज्य की कई बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनायी है. बेटियों को स्कूल जरूर भेजें. राज्य तभी विकसित […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि बेटी की शादी कम उम्र में नहीं करें. बेटियों को पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाएं. आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. राज्य की कई बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनायी है. बेटियों को स्कूल जरूर भेजें. राज्य तभी विकसित होगा जब महिलाएं सशक्त एवं समृद्ध होंगी. महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर रोजगार से जुड़ें. सरकार द्वारा महिलाओं को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है. महिलाएं अपने हुनर के बदौलत अपने पैर में खड़ी होकर विकसित राज्य के निर्माण में अपना अहम भूमिका निभा सकती हैं.
महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर मुर्गी पालन ,बकरी पालन ,सेनेटरी नैपकिन इत्यादि निर्माण कार्य से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं. राज्य सरकार द्वारा महिला सहायता समूहों को ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इन समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को सरकार द्वारा क्रय किया जाएगा. उत्पादित सामग्री सरकार के विभिन्न विभागों सहित विद्यालयों में भी उपलब्ध कराया जाएगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज जमशेदपुर स्थित बिरसानगर क्षेत्र के परिभ्रमण के क्रम में कही.