पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी, कई को किया नामजद
कोडरमा : शंकर यादव व एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने के मामले में मृतज शंकर यादव की पत्नी हेमलता यादव ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज कराया है़ थाना कांड संख्या 16/18 में घटना को अंजाम देने का आरोप अशोक यादव, विजय यादव, शंकर यादव, मुनेश यादव, जीवलाल यादव के साथ ही अन्य अज्ञात […]
कोडरमा : शंकर यादव व एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने के मामले में मृतज शंकर यादव की पत्नी हेमलता यादव ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज कराया है़ थाना कांड संख्या 16/18 में घटना को अंजाम देने का आरोप अशोक यादव, विजय यादव, शंकर यादव, मुनेश यादव, जीवलाल यादव के साथ ही अन्य अज्ञात लोगों पर लगाया गया है़ हेमलता कै अनुसार घटना के दिन उनके पति पत्थर खदान गये थे़
इसी दौरान पत्थर खदान के जमीन को लेकर पुराने समय से चल रहे विवाद को लेकर रंजिश के तहत लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया़ इन्हीं आरोपियों में से कुछ ने अक्तूबर 2017 में शंकर यादव को गोली मारी थी़