11.45 AM : पुलिस ने झंडा चौक पर प्रदर्शन कर रहे राजद, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अन्य जगह ले जाया गया. एसपी शिवानी तिवारी चौकसी के मद्देनजर स्वयं शहर का भ्रमण कर रही हैं. हर जगह पुलिस की कड़ी तैनाती की गयी है.
कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर यादव की हत्या के विरोध में तिलैया बाजार बंद है. उनकी हत्या दो दिन पहले की गयी थी. बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है.शहरी इलाकों में दुकानेंपूरीतरह बंद हैं. पुलिस ने एहतियातन कांग्रेस नेता सईद नसीम, तुलसी मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. आज कांग्रेस ने राज्य बुलाया है. इस बंद को कुछ दूसरे दलों का भी समर्थन हासिल है. कांग्रेस आज इस हत्याकांड के खिलाफ राज्य भर में धरना देगी.
कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार कल कोडरमा पहुंचे थे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया था. शंकर यादव व उनके प्रतिद्वंद्वी मुनेश यादव के बीच माइंस को लेकर विवाद के कारण हत्याकांड की जांच उस एंगल से भी किये जाने की संभावना है. कल ही मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वयं कोडरमा जिले के एसपी से कल बात की थी.
कल शंकर यादव की हत्या के विरोध में रांची-पटना रोड को जाम कर दिया गया था, जो मुख्यमंत्री के हस्तक्षेपवएसआइटी गठन की सूचना के बाद दोपहर में खत्म हुआ था.
(कोडरमा से विकास कुमार की रिपोर्ट)
इसी विषय पर पढ़ें यह खबर :