मुख्य शहर पर मेहरबान, गलियों पर नहीं ध्यान

बाइपास रोड में अब नहीं डंप होगा कचरा, अन्य जगहों के लिए कूड़ेदान का हुआ क्रय देश भर के 4041 शहरों के बीच हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल झुमरीतिलैया नगर पर्षद के पदाधिकारी व कर्मी अच्छी स्थिति बनाने के लिए कई स्तर पर कार्य कर रहे हैं. कई इलाकों में स्थितियां बदल रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 5:04 AM
बाइपास रोड में अब नहीं डंप होगा कचरा, अन्य जगहों के लिए कूड़ेदान का हुआ क्रय
देश भर के 4041 शहरों के बीच हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल झुमरीतिलैया नगर पर्षद के पदाधिकारी व कर्मी अच्छी स्थिति बनाने के लिए कई स्तर पर कार्य कर रहे हैं. कई इलाकों में स्थितियां बदल रही है तो घर-घर कचरा कलेक्शन से जगह-जगह पर कूड़े का अंबार कम ही नजर आता है.
मुख्य शहर में तो हर जगह स्थिति स्वच्छ, सुंदर व व्यवस्थित नजर आती है, पर इसके विपरीत गलियों में हर जगह स्वच्छता को लेकर सुधार नजर नहीं आता. अभी भी सफाई को लेकर कुछ प्रयास करने की जरूरत है. नगर पर्षद की ओर से गली मोहल्लों में भी बदलाव को लेकर जल्द प्रयास शुरू किये जायेंगे.
इसी बीच स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर एक टीम 23 फरवरी को तिलैया पहुंचेगी. टीम 28 फरवरी तक टीम झुमरीतिलैया नगर पर्षद का सर्वेक्षण करेगी. इससे पहले एक लाख तक की आबादी वाले निकाय में स्वच्छता एप में झुमरीतिलैया नगर पर्षद राज्य भर में प्रथम व देश भर में 12वें स्थान पर पहुंच गया है. वर्तमान में शहर की सफाई व्यवस्था की स्थिति प्रभात खबर ने देखी. साथ ही पूरे मुद्दे पर आम लोगों की राय ली तो अलग-अलग विचार सामने आये.

Next Article

Exit mobile version