अवैध रूप से संचालित 13 क्रशर के मालिकों पर केस
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के पहाड़पुर व नवादा क्रशर मंडी में अवैध रूप से संचालित हो रहे 13 क्रशर इकाइयों के मालिक पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया. सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद ने मामला दर्ज करने को लेकर नवलशाही थाना में आवेदन दिया. इसके आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या […]
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के पहाड़पुर व नवादा क्रशर मंडी में अवैध रूप से संचालित हो रहे 13 क्रशर इकाइयों के मालिक पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया. सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद ने मामला दर्ज करने को लेकर नवलशाही थाना में आवेदन दिया. इसके आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 15/18 दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार गत दिन डीसी के निर्देश पर सहायक खनन पदाधिकारी ने क्षेत्र में संचालित हो रहे क्रशर इकाइयों का निरीक्षण किया था.
इस दौरान अवैध रूप से संचालित क्रशरों को बंद करने का निर्देश संचालकों को दिया गया था, पर क्रशर मालिकों ने होली तक क्रशर संचालित होने देने का अनुरोध किया था, पर डीएमओ ने नियम कानून का हवाला देते हुए अवैध रूप से संचालित हो रहे क्रशरों को बंद करने को कहा था. अब डीएमओ के आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी शाहिद रजा ने नवलशाही थाना में मामला दर्ज किया है. जिन क्रशर संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है
, उनमें भुनेश्वर यादव खरखार, युवराज साव नवलशाही, सतीश मोदी भेलवाटांड, अमृत मेहता बिगहा, सुरेंद्र साव नवादा, रामचंद्र यादव नवादा, जिबरैल मियां पहाड़पुर, मुफीद अकरम जलवाबाद, विनोद मेहता लेगरापीपर, रोहित रंजन नवलशाही, इंदर मेहता बेहराडीह, सतीश साव व रंधीर साव गिरिडीह के नाम शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि जिला खनन पदाधिकारी की ओर से लगातार अवैध क्रशर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले करीब एक दर्जन क्रशरों को अवैध रूप से पत्थर भंडारण को लेकर झारखंड लघु खनिज नियमावली 2007 के तहत सील कर दिया गया था.